बीकानेर। बीते दिन लापता हुए धोलीपाल के सरपंच का शव एक नहर में पाया गया है। प्राथमिक जांच के अनुसार, मामला आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच और पड़ताल शुरू कर दी है।
हनुमानगढ़ जिले के धोलीपाल के सरपंच महावीर मूंड कल शाम को पेट्रोल पम्प जाने का कहा था। जब उन्हें वापस लौटने का समय होने के बावजूद नहीं देखा गया, तो उनकी खोज शुरू की गई। उनका शव शुक्रवार को नहर में मिला।
पुलिस अभी तक मामले की जांच के लिए कामरानी कर रही है।

