बीकानेर। बाड़मेर की शिव विधानसभा सीट से विधायक रविंद्र सिंह भाटी का फेसबुक पेज हैक हो गया है। इस बात की जानकारी खुद भाटी ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ‘एक्स’ के ज़रिए शेयर की। उन्होंने आम सूचना जारी करते हुए अपने फ़ॉलोअर्स को बताया कि उनका फेसबुक पेज हैक हो गया है जिसकी शिकायत फेसबुक संचालित करने वाली मेटा कंपनी से की गई है।
15 दिन से पेज हैक!
एमएलए रविंद्र भाटी के सूचना संदेश की माने तो उनका फेसबुक पेज पिछले करीब 15 दिन से हैक है, जिसकी शिकायत मेटा कंपनी से की गई है। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘आमजन को सूचित किया जाता है कि हमारी आधिकारिक फेसबुक आईडी विगत 15 दिन से हैक हो चुकी है। इसे पुनः ठीक करने के प्रयास किए जा रहे हैं।’
‘पोस्ट या टिप्पणी के हम ज़िम्मेदार नहीं’
- Advertisement -
एमएलए भाटी ने आम सूचना में आगे लिखा, ‘वर्तमान में इस आईडी पर जो भी पोस्ट या गतिविधि संचालित हो रही हैं वो किसी और के द्वारा की जा रही है। इसलिए किसी भी पोस्ट अथवा टिप्पणी की जिम्मेदारी हमारी नहीं है।’

