बीकानेर। जयपुर। प्रदेश में फाल्गुन मास शुरू होने के बावजूद सर्दी के तेवर फिलहाल तीखे बने हुए हैं। वहीं अगले एक दो दिन और प्रदेशवासियों को सर्द मौसम से राहत मिलने की उम्मीद फिलहाल नहीं है।
मौसम विभाग ने प्रदेश में आज एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना जताई है। जिसके असर से छह से ज्यादा जिलों में अगले 24 घंटे में हल्की बौछारें गिरने की आशंका है। ऐसे में आगामी दिनों में भी मौसम का मिजाज सर्द रहने के आसार हैं।
छह से ज्यादा जिलों में बारिश संभव मौसम केंद्र ने अगले 24 घंटे में बूंदी, टोंक, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर, पाली, टोंक, अजमेर, नागौर और जोधपुर जिले व आस पास के क्षेत्र में आज हल्की बौछारें गिरने व तेज गति से सतही हवा चलने का पूर्वानुमान जताया है। भीलवाडा जिले के अरवड़ कस्बे में सुबह तेज रफ्तार से हवा चली और हल्की बौछारों से मौसम सर्द रहा।
रात में उछला पारा, मौसम सर्द
- Advertisement -
प्रदेश में करौली 8.2, संगरिया 8.3, श्रीगंगानगर में 9.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रेकॉर्ड हुआ। जबकि राजधानी जयपुर समेत अन्य जिलों में रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। पारे में दो तीन डिग्री तक उछाल के बावजूद रात में मौसम सर्द रहा। ज्यादातर जिलों में रात में पारा दहाई अंक से ज्यादा दर्ज किया गया।
कहां कितना न्यूनतम तापमान अजमेर 16.5, भीलवाड़ा 13.4, अलवर 11, जयपुर 15, पिलानी 11.4, सीकर 13.5, कोटा 15.3, चित्तौड़ 13.6, डबोक 14.8, धौलपुर 11.6, डूंगरपुर 17.6, सिरोही 13.3, फतेहपुर 12.7, माउंट आबू 12.4, बाड़मेर 16.9, जैसलमेर 11.5, जोधपुर शहर 14.8, फलोदी 16.6, बीकानेर 15.3, चूरू 12.6 और जालोर में न्यूनतम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
सर्द मौसम से अभी नहीं राहत
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार आज फिर से प्रदेश में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने पर जिलों में हल्की बौछारें गिरने की संभावना है। वहीं आगामी एक दो मार्च को भी एक नया विक्षोभ सक्रिय होने के आसार हैं। ऐसे में मार्च के पहले पखवाड़े में भी प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मौसम सर्द रहने की संभावना है।

