बीकानेर। उदयपुर। उदयपुरवासियों और यहां आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबर है। अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो आगामी छह माह में सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के पीछे बनने जा रहे लॉयन सफारी में शेर की दहाड़ सुनाई देने लगेगी। इसके लिए गुजरात के जूनागढ़ से शेर का जोड़ा लाया जाएगा।
केंद्रीय चिडिय़ाघर प्राधिकरण ने बुधवार को इसकी मंजूरी जारी कर दी है। इसके मुताबिक उदयपुर में बनने जा रहे लॉयन सफारी के लिए जूनागढ़ से शेर (लॉयन) एक जोड़ा लाने की स्वीकृति प्राप्त हुई है। जिसे जूनागढ़ से उदयपुर लाने की प्रक्रिया छह माह की अवधि में पूरी करनी होगी। इसके बदले उदयुपर के सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से दो जोड़ी लोमड़ी, एक जोड़ी जंगली बिल्ली, दो जोड़ी चिंकारा, एक जोड़ा लकड़बग्घा, दो जोड़ी जोकाल जूनागढ़ चिडिय़ाघर को सौंपे जाएंगे।
30 से 45 मिनट की होगी सफारी
दोनों सफारी का समय 30 से 45 मिनट का रहेगा। इसका टिकट अलग से लगेगा। टिकट की दरें वन विभाग की कमेटी बाद में तय करेगी। टाइगर सफारी 1450 स्क्वायर मीटर की सड़क बनेगी 2.1 किलोमीटर का विजिटर पाथ रहेगा 8969 स्क्वायर मीटर का ग्रीन बफर 25.7 हेक्टेयर सफारी क्षेत्र होगा 442 क्वायर मीटर होल्डिंग एरिया लॉयन सफारी 8969 स्क्वायर मीटर का ग्रीन बफर रहेगा 20 हेक्टेयर सफारी क्षेत्र होगा 297 क्वायर मीटर होल्डिंग एरिया रहेगा 30 स्क्वायर मीटर में डबल बेरियर इंट्रेस गेट और गार्ड रूम रहेगा 3.3 करोड़ की लागत आएगी।
- Advertisement -
20 हेक्टेयर क्षेत्र में बनेगी लॉयन सफारी
Sajjan Garh Biological Park में लॉयन और टाइगर सफारी के लिए करीब पांच साल पहले प्रस्ताव केंद्रीय चिडिय़ाघर प्राधिकरण को भेजे गए थे। इन प्रस्तावों को अप्रेल 2023 में मंजूरी मिली थी। 20 हेक्टेयर क्षेत्र में लॉयन सफारी बनाई जाएगी। इसकी अनुमानित लागत 3.3 करोड़ रुपए है। इसी प्रकार 25.7 हेक्टेयर में टाइगर सफारी तैयार की जाएगी। इसकी अनुमानित लागत 3.8 करोड़ रुपए हैं। दोनों सफारी बायोलॉजिकल पार्क के पीछे खाली पड़ी भूमि पर तैयार किए जाएंगे।

