बीकानेर।भक्ति, लोक संस्कृति और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का अनूठा संगम बुधवार को जग विख्यात मरु महोत्सव के आगाज के दौरान देखने को मिला। देश-दुनिया में परमाणु नगरी से विख्यात पोकरण में जग- विख्यात चार दिवसीय मरु-महोत्सव का आगाज शोभायात्रा में लोक लहरियों की गूंज एवं विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ। शोभा यात्रा को लेकर उत्साहित पोकरण क्षेत्र के बशिंदों ने रंगोली व मांडने बनाकर व पुष्प वर्षा की।
छंगाणी मिस्टर पोकरण व खत्री बनी मिस पोकरण
कार्यक्रम के दौरान मरु महोत्सव की प्रतिष्ठित मिस्टर पोकरण व मिस पोकरण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जो आकर्षण का केन्द्र रही। मिस्टर पोकरण प्रतियोगिता में 10 तो मिस पोकरण प्रतियोगिता में 12 प्रतिभागियों ने भाग लिया। निर्णायकों की ओर से घोषित किए गए परिणाम के अनुसार फलोदी निवासी अभिषेक छंगाणी को मिस्टर पोकरण और पोकरण निवासी अंतिमा खत्री को मिस पोकरण का खिताब दिया गया। अतिथियों ने उन्हें बैज, स्मृति चिह्न व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
- Advertisement -
प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया सम्मानित
मरु महोत्सव के मौके पर साफा बांधो, मटका रेस, रस्साकशी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। मटका रेस में केकूदेवी, साफा बांधो में भैरुलाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रस्सा कस्सी पुरुष वर्ग में दो प्रतियोगिताएं हुई, जिनमें कपिल माली की टीम विजयी रही। महिला वर्ग में जिम की टीम ने जीत हासिल की। विजेताओं को अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

