बीकानेर। Amazon पर एक नई सेल शुरू हुई है, जिसमें Laptop और उसकी असेसरीज को डिस्काउंट के साथ लिस्टेड किया है. इस सेल का नाम Amazon Grand Gaming Days है और यहां HP, Dell, ASUS, Lenovo, MSI और ACER जैसे ब्रांड के लैपटॉप पर डील मिल रही है. यह सेल 23 फरवरी तक चलेगी.
Amazon Sale के बैनर पर लिस्टेड डिटेल्स में बताया कि यहां 50 पर्सेट तक का डिस्काउंट मिलेगा. ऐसे में कई डिवाइस को आधी कीमत में खरीदा जा सकेगा. यहां कई गेमिंग असेससरीज को भी डिस्काउंटेड कीमत में खरीदा जा सकता है. सेल में TWS Earbuds, Headphone, कीबोर्ड और कंट्रोलर्स को भी लिस्टेड किया है.
सेल में मिल रहा बैंक ऑफर
Amazon Grand Gaming Days सेल के दौरान बैंक ऑफर्स भी मिल रहा है. यहां गेमिंग गैजेट्स पर 10 पर्सेट का डिस्काउंट मिलेगा. इसमें ICICI Bank के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड पर यह बेनेफिट मिलेगा.

