बीकानेर। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज अपने राजस्थान दौरे के तहत बीकानेर और उदयपुर के बाद जयपुर भी आएंगे। राजधानी में वे यहां जवाहर नगर स्थित एक स्कूल में आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष राघव शर्मा और जयपुर लोकसभा क्षेत्र के संयोजक डॉ. एस एस अग्रवाल ने बताया कि शाह अपने प्रदेश दौरे के तहत देर शाम को जयपुर पहुंचेंगे। वे यहां जवाहर नगर सेक्टर 4 स्थित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के तक्षशिला ऑडिटोरियम में शाम 5 बजे आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में शिरकत करेंगे। उनके इस दौरे को लेकर शहर और देहात से जुड़े पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह नज़र आ रहा है।
ट्रैफिक की रहेगी विशेष व्यवस्था
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जयपुर दौरे के दौरान आम वाहनों का आवागमन सुचारू रहे, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष व्यवस्था की है। डीसीपी ट्रैफिक लक्ष्मण दास ने बताया कि केंद्रीय मंत्री शाम करीब साढ़े 5 बजे सांगानेर एयरपोर्ट से जवाहर नगर स्थित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचेंगे और वहां से कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वापस एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
- Advertisement -
एयरपोर्ट से स्कूल आवागमन के दौरान जवाहर सर्कल से जेएलएन मार्ग स्थित जेडीए चौराहा और यहां से शांति पथ होते हुए स्कूल तक मार्ग बंद रहेगा। इस मार्ग से निकलने वाले सामान्य यातायात को अन्य मार्गों पर डायवर्ट किया जाएगा।
मिनट-टू-मिनट संभावित कार्यक्रम
– सुबह 11:55 बजे – बीकानेर एयरपोर्ट आगमन
– दोपहर 12:10 बजे – पार्क पैराडाइज रानी बाजार, बीकानेर
– दोपहर 1:30 बजे – बीकानेर से उदयपुर रवानगी
– दोपहर 2:55 बजे – डबोक एयरपोर्ट आगमन
– दोपहर 3:10 बजे – कृषि उपज मंडी उदयपुर में सम्मेलन में शिरकत
– शाम 4:25 बजे – डबोक एयरपोर्ट से जयपुर के लिए रवानगी
– शाम 5:10 बजे – जयपुर एयरपोर्ट आगमन
– शाम 5:25 बजे – माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में प्रबुद्धजन सम्मेलन
– शाम 6:55 बजे – जयपुर से दिल्ली के लिए रवानगी

