बीकानेर। ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने सेठी कॉलोनी में बाल (किशोर) सम्प्रेक्षण गृह से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के शूटर सहित 23 बाल अपचारियों के भागने के मामले में चार कर्मचारियों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में संप्रेक्षण गृह के दो गार्ड, दो केयर टेकर व एक भागने वाला बाल अपचारी है, जो 3 फरवरी को ही 18 वर्ष का हो गया। केयर टेकर व गार्डों की भूमिका संदिग्ध है और वारदात में उनकी मिलीभगत के साथ लापरवाही भी सामने आई है। गैंगस्टर लॉरेंस के बीकानेर निवासी शूटर की तलाश में अलग-अलग टीम लगी है। एसओजी व पुलिस मुख्यालय की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) भी शूटर बाल अपचारी की तलाश में लगी है। अभी भागे हुए कुल 18 बाल अपचारियों की तलाश जारी है।

