बीकानेर। बीकानेर नगर निगम की साधारण सभा यानी बजट बैठक शुरू हो चुकी है। महापौर सुशीला कंवर बजट भाषण पढ़ रही हैं। जिमें वर्ष 2024 के बजट में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई है। जिसमें शहर के 80 वार्डों की सफाई को विकेन्द्रित करने के लिए हर वार्ड में अलग से वार्ड कार्यालय खोलना प्रस्तावित किया गया है। सफाईकर्मियों के उपकरण इसी कार्यालय में रखे जाएंगे, जिसमें हाजिरी होगी। इसी तरह रानीबाजार आरयूबी से लेकर गोगागेट तक के रास्ते को छत्रपति शिवाजी महाराज मार्ग नाम देने सहित कई घोषणाएं की गई हैं। हालांकि बीच-बीच में कांग्रेस पार्षदगण हंगामा भी कर रहे हैं। कई बार महापौर को बजट भाषण पढ़ते-पढ़ते कुछ समय के लिये रूकना भी पड़ा। महापौन ने कहा कि पिछले चार साल में उन्होंने शहर के हित में काम किये और आगे भी करते रहेंगे। यह बजट भी शहर के विकास को संमर्पित होगा।

