बीकानेर। अयोध्या के लिए आईआरसीटीसी 24 फरवरी को बीकानेर से अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन आस्था चलाएगा। अयोध्या के लिए बीकानेर से यह आखिरी ट्रेन है। इसके बाद यात्री भार को देखते हुए आईआरसीटीसी फिर से ट्रेन चलाने का निर्णय लेगा। इससे पहले 10 फरवरी को अयोध्या के लिए रवाना हुई आस्था एक्सप्रेस राम भक्तों को वहां से लेकर मंगलवार को बीकानेर के लिए रवाना हो गई जो बुधवार को बीकानेर पहुंच जाएगी। 10 फरवरी को बीकानेर से रवाना हुई आस्था में ज्यादातर बीजेपी कार्यकर्ता ही रवाना हुए। भाजपा जिला प्रवक्ता अशोक प्रजापत ने बताया कि बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से 10 फरवरी को बीकानेर से 1344 यात्री अयोध्या के लिए रवाना हुए थे। मंगलवार को अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन करने के बाद राम भक्त जनक महल, दशरथ महल, मुनि पर्वत, हनुमान गढ़ी के अलावा सरयू नदी के तट पर भी गए। मंगलवार को रामभक्त अयोध्या से बीकानेर के लिए रवाना हुए। आईआरसीटीसी की ओर से रामभक्तों के लिए रास्ते में चाय, नाश्ता, भोजन, पानी आदि की समस्त व्यवस्था की गई है।

