बीकानेर। राजस्थान में एक बार फिर लॉरेंसगैंग द्वारा धमकी भरा पत्र भेजा गया है। मोरेड निवासी जीवनसिंह राजपूत ने पुलिस को इस बात की जानकारी देते हुए सुरक्षा की मांग की है। जिसके बाद पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज कराया गया।
मोरेड निवासी जीवनसिंह राजपूत ने पुलिस को सौंपी रिपोर्ट में बताया कि 8 फरवरी को दोपहर के ढाई बजे एक लाल रंग की कार खेत में बनी दुकान आई। कार आकर रुकी तथा एक लिफाफा दुकान संचालक गुलाब देवी को दे गई। उसने फोन कर लिफाफा आने की जानकारी दी। शाम 4.30 बजे पहुंचकर लिफाफा लिया तथा पढ़ा तो उसमें धमकी भरा पत्र रोहित गोदारा के नाम से लिखा हुआ था। पत्र में धमकी दी की 20 लाख रुपए देवे । रुपए कहां और किस जगह देने हैं उसका विवरण भी पत्र में दिया गया। पत्र में यह भी लिखा की रुपये नहीं दिए तो मेरे आदमी आपके साथ कुछ भी कर सकते हैं। धमकी भरा पत्र मिलने पर पुलिस को सूचना दी और सुरक्षा की गुहार लगाई।

