बीकानेर। प्रदेश जलदाय कर्मचारी महासंघ की ओर से लंबे समय से की जा रही मांग को स्वीकार करते हुए राज्य सरकार की ओर से वर्कचार्ज कर्मचारियों को नियमित सेवा परिधि में लाकर पदोन्नतिया देने का निर्णय लिए जाने पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया गया है।
महासंघ के जिलाध्यक्ष आजाद व्यास ने बताया कि वित्त विभाग के संयुक्त शासन सचिव जयसिंह ने आदेश जारी किए हैं। जिसके अनुसार जैसलमेर जलदाय विभाग के सभी वर्कचार्ज कर्मचारियों को 9,18, 27 वर्षीय सेवा पर क्रमशः एक मुश्त तीन पदोन्नतियां दी जाएंगी।
वहीं दूसरी तरफ पूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं की पेंशन व अन्य लंबित मांगों के समाधान के लिए सरकार का ध्यान आकर्षित करने, पूर्व सैनिकों का प्रतिनिधित्व करने के लिए नव गठित महासंघ की ओर से पूरे देश में 11 से 18 फरवरी तक सभी राज्यों में एक साथ पूर्व सैनिक न्याय-यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में जैसलमेर के हनुमान चौराहा से सैनिक यात्रा का आयोजन रविवार को किया गया।
इस अवसर पर ओमप्रकाश, पदमचंद, अमरसिंह, देरावरसिंह, तुलछसिंह, आसूसिंह, जीवणसिंह, रेखचंद, अर्जुनसिंह, भीमसिंह, प्रेमसिंह, आशुसिंह, जुगतसिंह, राणसिंह, सुजानसिंह, लालाराम व मानसिंह उपस्थित रहे। संस्था के सचिव तुलछसिंह सोनू ने सभी पूर्व सैनिक अधिकारियों व सैनिकों का आभार जताया।

