बीकानेर। भाजपा ने सात राज्यों में होने वाले राज्यसभा चुनावों के लिए प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया है। इस सम्बंध में राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने आदेश जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि सात राज्यों के लिए 14 प्रत्याशियों के नामों का एलान किया गया है। जिनमें बिहार से डॉ. धर्मशीला गुप्ता, डॉ. भीम सिंह, छतीसगढ़ राजा देवेन्द्र प्रताप सिंह, हरियाणा से सुभाष बराला, कर्नाटक से नारायणा कृष्णासा भांडगे को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, उत्तरप्रदेश से आरपीएन सिंह, डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, चौधरी तेजवीर सिंह, साधना सिंह, अमरपाल मौर्य, डॉ. संगीता बलवंत, नवीन जैन को उम्मीदवार बनाया गया है। उत्तराखंड से महेन्द्र भट्ट और पश्चिम बंगाल से सामिक भट्टाचार्य को उम्मीदवार बनाया गया है।

