बीकानेर। आर्थिक संकट और नकदी की समस्या से जूझ रहे पाकिस्तान में हुए आम चुनाव के नतीजों के बाद वहां राजनीतिक संकट भी गहराता हुआ नजर आ रहा है. पाकिस्तान में गुरुवार को आम चुनाव हुए थे जिनमें 265 सीटों पर मतदान हुआ था. अब तक 264 सीटों के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) ने एनए 88 सीट का परिणाम धोखाधड़ी की शिकायतों के बाद रोक दिया था. शिकायतों को निपटने के बाद इस सीट पर परिणाम की घोषणा होगी. इसके अलावा एक सीट पर एक उम्मीदवार की मौत के कारण चुनाव को स्थगित करना पड़ा था. पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में सरकार बनाने के लिए किसी दल को 265 में से 133 सीटें जीतनी होंगी. चुनाव नतीजों से साफ है कि पाकिस्तान को त्रिशंकु संसद का सामना करना पड़ेगा. चुनावी घोषणा में काफी देरी हुई जिसके बाद वहां की कई राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव में धांधली की शिकायत की और कुछ राजनीतिक पार्टियों ने तो विरोध प्रदर्शन भी किया.

