बीकानेर। राजस्थान के झुंझुनूं की जिला जेल में मुख्य जेल प्रहरी ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया. इस घटना के बाद महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में अधिकारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखा है और जांच शुरू कर दी गई है.
जानकारी के अनुसार, मुख्य जेल प्रहरी कृष्ण कुमार सुबह 10 बजे ड्यूटी पर पहुंचे थे. उनके पास हथियार खाने का एडिशनल चार्ज था. ड्यूटी पर आने के बाद मुख्य जेल प्रहरी कृष्ण कुमार हथियार खाने में पहुंचे. वहां रिवॉल्वर से गोली चलने की आवाज आई.
गोली की आवाज सुनकर जेल प्रहरी हथियार खाने पहुंचे तो देखा कि मुख्य जेल प्रहरी कृष्ण कुमार के सिर में गोली लगी थी. वह जमीन पर गिरे हुए थे. इसके बाद तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
घटना को लेकर थाना अधिकारी ने क्या बताया?
- Advertisement -
थानाधिकारी राम मनोहर ने बताया कि जेल से सूचना मिली कि मुख्य जेल प्रहरी कृष्ण कुमार ने सुबह करीब पौने 11 बजे रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया.

