बीकानेर। जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात हुई है। जहां चोरों ने एक पशु उपकेन्द्र व एक मकान को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पहली वारदात पूगल की है। इस संबंध में 2 एडीएम पशु उपकेन्द्र के पशुधन सहायक प्रभारी ने पूगल पुलिस को रिपोर्ट देते हुए मामला दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि आठ फरवरी की रात को अज्ञात चोर ट्रोकार केनूला, सीजर फोरसेप, स्टील का मग, आउटडोर रजिस्टर, स्थायी समान पंजिका, दैनिक औषधि उपयोग रजिस्टर, उपस्थिति रजिस्टर, वैक्सीनेशन रजिस्टर पत्र आवक व जावक पंजिका, गर्भाधान पंजिका, आवागमन पंजिका एवं 10 फाईल कंवर जिनमें की स्थायी सामान के वाउचर तथा मासिक प्रगति रिपोर्ट, सीमन वाउचर, वैक्सीन वाउचर आदि लगा रखे थे। ये सारा सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
वहीं, बज्जू थाना क्षेत्र में चोरों ने एक मकान का ताला तोड़कर घरेलू सामान व एक मोटरसाईकिल चोरी कर ले गए। इस संबंध में हाल बीकमपुर निवासी विनय कुमार गुप्ता ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। चोरी की यह वारदात 28 जनवरी से आठ फरवरी के बीच होना बताया है। परिवादी ने बताया कि चोरों ने मकान का ताला तोड़कर घरेलू सामान व मोटरसाईकिल चोरी कर ले गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

