बीकानेर। पाकिस्तान में आज आम चुनाव के नतीजे आ रहे हैं जिसे लेकर अब पाकिस्तानी चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं. जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने पहले दावा किया कि पार्टी 154 सीटों पर आगे चल रही है और प्रधानमंत्री पद के सबसे बड़े दावेदार नवाज शरीफ मनसेहरा और लाहौर दोनों सीटों से चुनाव हार रहे हैं लेकिन अचानक से बाजी पलट गई और वो लाहौर नेशनल असेंबली सीट से भारी अंतर से जीत गए हैं.
हालांकि, मनसेहरा में उन्हें पीटीआई समर्थक उम्मीदवार से हार का सामना करना पड़ रहा है. सोशल मीडिया पर सैकड़ों की संख्या में वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें मतदान केंद्रों में धांधली का दावा किया जा रहा है.
पहले हार रहे थे नवाज, शहबाज, मरियम लेकिन अचानक हुई जीत
पाकिस्तान के प्रमुख अखबार डॉन ने लिखा है कि मतगणना के शुरुआती नतीजों ने लोगों को चौंका दिया. नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) नतीजों से निराश दिखी और इसके नेता कहीं नजर नहीं आ रहे थे.
- Advertisement -
पीटीआई ने लगाया धांधली का आरोप
पीटीआई समर्थित कई उम्मीदवारों का कहना है कि रिटर्निंग अधिकारियों ने उन्हें बिना कोई उचित कारण बताए और बिना कोई नतीजा दिए उनके इलेक्शन कक्ष से जबरदस्ती बाहर भेज दिया.

