बीकानेर। पाकिस्तान में आम चुनाव के बाद वोटों की गिनती जारी है. प्रधानमंत्री बनने की तैयारी कर रहे नवाज शरीफ, उनके भाई शहबाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम शरीफ अपनी-अपनी सीटों से चुनाव जीत चुके हैं. नवाज शरीफ ने लाहौर की NA130, शहबाज शरीफ ने लाहौर की PP-158 सीट से जीत दर्ज की है तो वहीं मरियम नवाज ने लाहौर PP-159 सीट से जीत दर्ज की है.
अब तक सामने आए रिजल्ट के मुताबिक 10 सीटों पर इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के निर्दलीय प्रत्याशी जीत गए हैं. नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (PMLN) को 8 सीटों पर जीत मिली है. वहीं, 5 सीटों पर बिलावल भुट्टो की पार्टी (PPP) ने जीत हासिल की है. इससे पहले पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया था कि154 सीटों पर इमरान की पार्टी आगे चल रही है. लेकिन अब नतीजे एकदम से बदलते नजर आ रहे हैं.
30 मिनट में परिणाम जारी करने के आदेश
मतगणना के बीच पाकिस्तान में हालात इतने तनावपूर्ण हो गए हैं कि पाकिस्तान के मुख्य चुनाव आयुक्त के गायब होने की बात कही जा रही है. इस दावे ने पाकिस्तान में चुनावी साजिश की आशंका बढ़ा दी है. इससे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त सिकंदर सुल्तान राजा ने सभी रिटर्निंग ऑफिसर (RO) को आखिरी परिणाम देने के लिए 30 मिनट की समय सीमा दी थी. उन्होंने कहा था कि ऐसा ना करने पर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी.

