बीकानेर। शहर के मुक्ताप्रसाद पुलिस थाना क्षेत्र में चोरों ने एक मकान में सेंधमारी करते सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिये। इस संबंध में मुक्ताप्रसाद नगर निवासी विजय सोनी ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। चोरी की घटना छः फरवरी की रात की है। परिवादी ने बताया कि मुक्ताप्रसाद में मकान नंबर 02/153 में अज्ञात चोर छ: फरवरी की रात को अनाधिकृत रूप से प्रवेश किया और सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गये। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

