बीकानेर। Rajasthan Budget 2024 में 20 साल बाद ऐसा हुआ है, जब किसी मंत्री को वित्त विभाग दिया गया हो। वर्ष 2003 से लेकर 2023 तक दो बार वसुंधरा राजे और दो बार अशोक गहलोत प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। चारों ही बार वित्त विभाग मुख्यमंत्रियों ने अपने पास रखा। अब उपमुख्यमंत्री वित्त मंत्री के रूप में राज्य का बजट पेश किया और 20 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया विभागों के बंटवारे के बाद डिप्टी सीएम दिया कुमारी सबसे पावरफुल बनकर उभरी हैं।

