बीकानेर। धनराज सोलंकी सीएम भजनलाल शर्मा के मीडिया सलाहकार होंगे। इस संबंध में राज्य सरकार के कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किये है। जिसमें बताया कि धनराज सोलंकी को मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार के पद पर (संविदा आधार पर) कार्यग्रहण दिनांक से एक वर्ष अथवा अन्य आदेश जारी होने तक नियुक्त किया जाता है। इनके वेतन एवं सेवा संबंधी अन्य शर्ते पृथक से वित्त विभाग की सहमति के उपरांत जारी की जायेगी।

