बीकानेर। बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के शिष्टमंडल ने आज बीकानेर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नाम ज्ञापन उप मुख्य अधिकारी तनेजा को सौंपा। संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया की ज्ञापन देकर यह मांग की गई है की अभी मौसमी बीमारियों का प्रकोप है और बीकानेर के स्वास्थ केंद्रों में जुकाम, बुखार, खांसी जैसी दवाइयां भी उपलब्ध नहीं है। इन बीमारियों की जांच के लिए भी लंबी प्रतीक्षा सूची है जिसके कारण आम जन खासतौर से गरीब परिवारों को बाहर से जांच करवाने और महंगी दवाई खरीदने पर मजबूर होना पड़ रहा है। सरकार की निशुल्क दवा योजना जिसका जिक्र और सराहना पूरे भारत के साथ विश्व में है उसमें अगर कोई कोताही बरती जा रही है तो गलत है। कांग्रेस ने आज मांग की है कि जल्द ही पूरी दवाइयों की और समय पर जांच किंसुविधा पूर्व की भांति बहाल करें ताकि आम जन को राहत प्रदान हो सके। उप अधिकारी श्री तनेजा ने तत्काल शिष्टमंडल की बात का संज्ञान लेते हुए औचक निरीक्षण और समुचित व्यवस्था करने का विश्वास दिलाया। शिष्टमंडल में ब्लॉक अध्यक्ष सुमित कोचर, ब्लॉक अध्यक्ष आनद सिंह सोढा, ब्लॉक अध्यक्ष सहजाद भुट्टा, ब्लॉक अध्यक्ष जाकिर नागौरी, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष शर्मिला पंचारिया, महासचिव राहुल जादूसंग्त धनसुख आचार्य, अकरम अली बृजरतन पंचारिया शामिल थे।

