बीकानेर। लोकसभा चुनावों में बस अब कुछ दिन ही बाकी रह गए हैं. BJP इस चुनाव में लगातार अबकी बार 400 के पार का नारा लगा रही थी. पर पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संसद में बीजेपी के लिए 370 सीट पर जीत का दावा करने के साथ टार्गेट सेट कर दिया है. पर यह लक्ष्य भी इतना आसान नहीं है. 2019 के लोकसभा चुनाव में BJP ने 37 परसेंट वोट के साथ 303 सीटें जीतने में कामयाब हुई थी. पीएम नरेंद्र मोदी के नाम और काम के बल पर पार्टी ने 2014 के लोकसभा चुनाव से भी ज्यादा सीट और वोट हासिल करने में कामयाब हुई थी. 2019 में 2014 के मुकाबले 6 परसेंट वोट अधिक मिला था. और करीब 21 सीटें भी अधिक जीतने में कामयाबी मिली थी. अब जब लक्ष्य बढ़ गया है तो जाहिर है कि चुनौतियां और भी बड़ी होंगी. पर जिस तरह का देश में अभी माहौल है उसे देखकर यही लगता है कि बीजेपी के सामने 370 सीटों का पहाड़ कोई मायने नहीं रखता है. पर जब हम आंकड़ों की हकीकत देखते हैं तो लगता है कि बीजेपी को अपनी पुरानी सफलता दोहरानी भी मुश्किल है. देश के इन पांच हिस्सों की मुश्किलों पर पार पाए बिना बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी की दावे को पूरा करने में सफल नहीं हो पाएगी.

