बीकानेर। शराब के लिए पैसे नहीं देने पर पत्थर फेंकने और गालियां देने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में सदर पुलिस थाने में पुरानी गिन्नाणी निवासी भंवर लाल सोंलकी ने नरेन्द्र सिंह पुत्र बजरंग सिंह भाटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना मेजर भूरङ्क्षसह डेरा के पास गली में 27 जनवरी की दोपहर की है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी रोज शराब पीता है और हर किसी से शराब के लिए पैसे मांगता है। इसी के चलते आरोपी ने 27 जनवरी को प्रार्थी से शराब के लिए पैसे मांगे। जब प्रार्थी ने पैसे नहीं दिए तो आरोपी लोहे का सरिया लेकर प्रार्थी के पीछे मारने के लिए दौडा। प्रार्थी के अनुसार आरोपी ने इस दौरान जान से मारने की धमकी दी है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी ने इस दौरान उस पर पत्थर फेंके और गंदी गालियां दी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

