बीकानेर। अलसुबह रेलवे स्टेशन पर अचेत अवस्था में युवक के मिलने की खबर सामने आयी है। घटना करीब सुबह के पौने चार बजे के आसपास रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर 6 की है। जहां पर अचेक अवस्था में युवक मिला है। घटना की सूचना मिलते ही असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खडग़ावत, नरेश मेघवाल व सेवादार के साथ मौके पर एम्बुलेंस लेकर पहुँचे । संबंधित थाना पुलिस जीआरपी के रणवीर सिंह आदि की निगरानी में युवक को उठाकर पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया है।
युवक के पास मिले आधार कार्ड के अनुसार युवक मकान नंबर 1-132-133 हाउसिंग बोर्ड, श्याम नगर, पुरानी आबादी श्री गंगानगर का रहने वाला गोविंद पुत्र पृथ्वीराज है। फिलहाल उसके परिजनों को सूचना के सम्बंध में प्रयास किया जा रहा है। युवक को अस्पताल में पहुंचाने वालों में असहाय सेवा संस्थान, बीकानेर राजकुमार खडग़ावत, ताहिर हुसैन, मो जुनैद ख़ान, मो सतार, जेठाराम तंवर, आसुराम, लक्ष्मण सिंह, ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी सोयेब, ज़ाकिर, नसीम आदि सहयोगी रहें।

