बीकानेर। विशाखापट्टनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में शतकवीर शुभमन गिल पहले ऐसे भारतीय टेस्ट क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने घरेलू मैदान पर पिछले सात सालों में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाने में कामयाब हुए हैं. गिल ने 104 रन की पारी खेली.
24 वर्ष वर्षीय गिल ने 99 पारियों में 10 अंतर्राष्ट्रीय शतक बनाकर रिकॉर्ड बनाया है. इस मामले में वो 24 वर्ष के उम्र के हिसाब से देखा जाए तो वो सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.
गौरतलब है पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में पहला टेस्ट हारकर भारत पहले से ही बैकफुट पर है, लेकिन शुभमन गिल के टेस्ट शतक के बदौलत भारत अब मजबूत स्थिति में हैं और टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड के 9 विकेट झटककर दूसरा टेस्ट अपने नाम कर सकती है. दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड पर 350 से अधिक रनों की बढ़त ले चुकी है.
शुभमन गिल ने दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में ताबड़तोड़ शतक ने न केवल भारत को दूसरे टेस्ट में मजबूत स्थिति में खड़ा कर दिया, बल्कि उन पर सवाल उठाने वाले क्रिटिक्स का भी मुंह बंद कर दिया है.

