


बीकानेर। बीकानेर में एक 17 वर्षीय नाबालिग लडक़ी को बदमाश जबरदस्ती घर से दूर रोही में ले गए और उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। मामला नाल पुलिस थाना क्षेत्र का है। इस आशय की रिपोर्ट दुष्कर्म पीडि़ता के पिता ने पुलिस को दी है। मामले की जांच पुलिस वृत्ताधिकारी सदर पवन कुमार भदौरिया कर रहे है। रिपोर्ट में भोलासर गांव निवासी श्याम व जयमलसर गांव निवासी सादुल दो जनों को नामजद किया है। रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि आरोपी उसकी 17 वर्षीय नाबालिग लडक़ी को जबरन घर से दूर कोडमदेसर गांव की रोही में लेकर गए। आरोप है कि जहां आरोपियों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया है।
