बीकानेर। रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से सहायक लोको पायलट की बहाली के लिए 5696 पदों की रिक्तियों की केन्द्रीकृत अधिसूचना जारी की गई है। इस नोटिफिकेशन को लेकर अभ्यर्थियों की भ्रांतियों दूर करने के लिए आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट देने का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही भर्ती प्रक्रिया निर्धारित समय सीमा में पूरी करने के लिए टाइम लाइन भी जारी की गई है।
कोविड महामारी के कारण कुछ उम्मीदवारों की आयु नोटिफिकेशन में तय आयु सीमा से ज्यादा हो गई है। इसी के मद्देनजर उन उम्मीदवारों को राहत देने के उद्देश्य से सहायक लोको पायलट की भर्ती के लिए तय आयु सीमा 18-30 वर्ष के स्थान पर 18-33 वर्ष कर ऊपरी आयु में 3 वर्ष की छूट भी प्रदान की गई है। अब सामान्य श्रेणी एवं ईडब्लूएस के अभ्यर्थी जिनकी जन्मतिथि 2 जुलाई 1991 और 1 जुलाई 2006 के बीच है इस पद के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसी तरह ओबीसी (एनसीएल) के अभ्यर्थी जिनकी जन्मतिथि 2 जुलाई 1988 और 1 जुलाई 2006 के बीच है तथा एससी व एसटी के अभ्यर्थी जिनकी जन्मतिथि 2 जुलाई 1986 और 1 जुलाई 2006 के बीच है, इस पद के लिए आवेदन कर सकेंगे।

