बीकानेर। अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है। रोजाना हजारों की संख्या में रामभक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं। इसी बीच ना सिर्फ हिंदू बल्कि मुस्लिम समुदाय के लोग भी अयोध्या पहुंचे। 250 मुस्लिम रामभक्तों ने अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन किए और ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए।
लखनऊ से पहुंचा मुस्लिम भक्तों का झुंड 25 जनवरी 2024 को यूपी के लखनऊ से सैकड़ों मुस्लिम रामभक्तों का झुंड अयोध्या के लिए रवाना हुआ। ऐसे में 30 जनवरी को करीब 250 लोग राम मंदिर पहुंचे। एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, दर्शन करने आए मुस्लिम समाज के ये लोग भगवान राम को अपना पूर्वज मानते हैं।

