पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इमरान खान की मुसीबतें और बढ़ गई हैं. ताजा घटनाक्रम में उनको ‘तोशाखाना’ मामले में 14 साल जेल की सजा सुनाई गई. इससे पहले एक दिन पूर्व ही दोषी सिद्ध होने के बाद उनको 10 साल की सजा सुनाई गई थी. कुल मिलाकर दो दिन में उनको 2 बार सजा सुनाई गई है।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और 1992 वनडे वर्ल्ड कप विजेता कप्तान इमरान खान को 14 साल जेल की सजा सुनाई गई है. उनको सजा ‘तोशखाना’ मामले में सुनाई गई है. इमरान खान को बतौर प्रधानमंत्री जो गिफ्ट मिले थे, उनको उन्होंने टैक्स में घोषित किया नहीं किया था और बेच दिया था. इमरान की पत्नी बुशरा बीबी को भी इस मामले में दोषी ठहराया गया और 14 साल की जेल की सजा सुनाई गई।

