बीकानेर। सूरतगढ़ में एनएच- 62 पर रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने हाईवे कंपनी के अधिकारियों की लापरवाही के चलते मंगलवार को एक ट्रक सड़क में बने गढ्ढों की वजह से बेकाबू होकर पलट गया। सूचना मिलने के बाद पहुंची सिटी और हाइवे पुलिस ने बीच सड़क पलटे ट्रक को हटवाते हुए यातायात बहाल करवाया। जानकारी के अनुसार रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने मारुति कंपनी के शोरूम के आगे हाईवे के लिए बनाए गए बड़े नाले का गंदा पानी बीते कई दिनों से सड़क पर एकत्र हो रहा है। इस पानी के कारण यहां गड्ढे बन गए, जिसे लेकर आसपास के दुकानदारों और शोरूम संचालकों ने भी हाईवे समेत नगर पालिका का ध्यान इस और आकर्षित करवाया था। मगर जिम्मेदारों की बेरुखी के चलते समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। ऐसे में आज यहां से गुजर रहा ट्रक पानी से भरे एक बड़े गड्ढे के कारण ट्रक के एक साइड का हिस्सा क्षतिग्रस्त होने से ट्रक बेकाबू हो गया और सड़क पर पलट गया। गनीमत रही कि हादसे में चालक को चोटें नहीं आई।

