बीकानेर। बीकानेर – 8वीं और 5वीं बोर्ड परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित है। अंतिम तिथि में अब एक दिन का समय शेष बचा है। वही आठवीं और पांचवीं बोर्ड परीक्षा में पंजीकृत करीब 5.46 लाख अभ्यर्थियों के ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरे जाने अभी बाकी है। दरअसल, शिक्षा विभाग की ओर से बोर्ड परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन बनने की प्रक्रिया 12 जनवरी से चल रही है। 30 जनवरी को शाला दर्पण पोर्टल का सर्वर डाउन होने के कारण अनेक स्कूलों में ऑनलाइन आवेदन करने में समस्या आई। संस्था प्रधानों ने इस संबंध में डाइट प्रिंसिपल और पंजीयक शिक्षा विभागीय कार्यालय बीकानेर में भी संपर्क किया। इस बार आठवीं बोर्ड परीक्षा में राज्यभर से 12.77 लाख और पांचवीं बोर्ड में 14.77 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। अंतिम तिथि से एक दिन पहले तक आठवीं के 10 लाख 69 हजार और पांचवीं के 11 लाख 39 हजार अभ्यर्थियों के परीक्षा फॉर्म भरे जा चुके हैं। आठवीं में 2.08 लाख और पांचवीं में 3.38 लाख छात्र- छात्राएं अभी भी आवेदन करने से शेषहै।
आठवीं और पांचवीं बोर्ड परीक्षा की ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित है। अधिकांश स्कूलों की ओर से परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। शेष स्कूलों के संस्था प्रधानों के पास बुधवार का दिन है। अंतिम तिथि में बढ़ोतरी नहीं की जाएगी।
-बजरंग लाल, पंजीयक, शिक्षा विभागीय परीक्षा राजस्थान बीकानेर

