बीकानेर। चीन के हाथ ईंधन के क्षेत्र में बड़ी सफलता मिली है. हेनान प्रांत में 10.7 करोड़ टन कच्चे तेल के भंडार का पता चला है जो साल 2023 में चीन के कुल तेल उत्पादन के आधे से ज्यादा है. दुनिया के सबसे बड़े कच्चे तेल खरीददार चीन के लिए तेल भंडार का मिलना लॉटरी लगने जैसा है।
सरकारी अखबार हेनान डेली के मुताबिक, हेनान प्रांत के सैनमेनक्सिया बेसिन में ड्रिलिंग की गई जिस दौरान वहां प्रचुर मात्रा में तेल की मौजूदगी को सत्यापित किया गया. तेल के भंडार की घोषणा चीन के प्राकृतिक संसाधन मंत्रालय के तहत आने वाले चीन जियोलॉजिकल सर्वे की तरफ से की गई है।
चीन ने तेल खरीद पर खर्च कम करने के उद्देश्य से देश में तेल भंडार की खोज शुरू की है और इसमें उसे सफलता भी मिलती दिख रही है।
चीनी सरकार के मुखपत्र सीसीटीवी ने कहा, ‘यह एक नए तेल और गैस संसाधन बेस की नींव तैयार करेगा. पिछले 50 सालों से इस क्षेत्र में ऑयल और गैस सर्वे चल रहा था और अब तेल भंडार का मिलना एक मील का पत्थर साबित होगा।
- Advertisement -
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेनान में जिस तेल भंडार की खोज की गई है वो बिना पानी मिला लाइट क्रूड है जिसे रिफाइन करना आसान होता है।

