बीकानेर। पाक सफर हज- 2024 के तहत प्रदेश से किए गए आवेदन करने वाले सभी आवेदकों को हज यात्रा करने का अवसर मिलेगा। केंद्रीय हज कमेटी के निर्देशन में सोमवार को राज्यवार लॉटरी निकाली गई। दरअसल प्रदेश से इस साल आवेदन कम आने की वजह से मक्का मदीना की जियारत करने का सभी आवेदनकर्ताओं को मौका मिलेगा।
जानकारी के मुताबिक 2011 की जनगणना के अनुसार कुल यात्रियों का कोटा 5036 हैं। इस साल सफर के लिए कुल 4208 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें 70 से अधिक साल के कुल 190 आवेदन, बिना मेहरम के 33 आवेदन और अन्य जनरल के 3985 आवेदन प्राप्त हुए। हज कमेटी के सदस्य हाजी शाहिद मोहम्मद ने बताया कि लंबे समय बाद फिर से सभी हज यात्रियों को प्रदेश से हज के सफर पर जाने का मौका मिलेगा। केंद्रीय हज कमेटी से अपील है कि वह यात्रियों को 2100 रियाल मुहैया करवाए ताकि सउदी में उन्हें खर्च में परेशानी न हो। जल्द शिविर आदि आयोजित किए जाएंगे। राजस्थान हज वेलफेयर सोसायटी के महासचिव हाजी निजामुद्दीन ने कहा कि यात्रा का खर्च कम हो।

