बीकानेर। देशभर में अयोध्या के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को बीकानेर से आस्था स्पेशल ट्रेन अयोध्या के रवाना हुई। ‘जय श्रीराम’ के नारों से पूरा स्टेशन परिसर गूंज उठा। करीब 250 से अधिक यात्रियों को लेकर सोमवार को यह ट्रेन अयोध्या के लिए रवाना हुई। जो 22 घंटे का सफर तय कर मंगलवार को करीब दोपहर 12 बजे अयोध्या स्टेशन पहुंचेंगे। ट्रेन की सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हर बोगी में रेल पुलिस का मूवमेंट रहेगा। विश्व हिन्दू परिषद जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि बीकानेर से करीब 250 लोग इस ट्रेन से अयोध्या श्रीराम के दर्शन करने के लिए रवाना हुए है। जिसमें कार सेवक, विश्व हिन्दू परिषद के सदस्य, बजरंग दल के लोग व दुर्गावाहिनी के सदस्यों के साथ-साथ साधु-संत शामिल है।

