बीकानेर। भोपाल में रहने वाले हबीब नज़र उर्फ मंझले मियां को मध्य प्रदेश का सबसे उम्रदराज दूल्हा कहा जा सकता है. इसकी वजह यह है कि 103 की उम्र में बुजुर्ग हबीब ने 49 साल की फिरोज जहां से निकाह किया है. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हबीब ने अकेलापन दूर करने के लिए उम्र के इस पड़ाव में तीसरी बार घर बसाया है।
इंटरनेट मीडिया पर इस अनोखे निकाह की खूब चर्चा है. दरअसल, यह निकाह तो साल 2023 में हुआ था लेकिन इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. यह निकाह अनोखा इसलिए है क्योंकि इसमें दूल्हे की उम्र 103 साल है और दुल्हन की उम्र 49 साल।

