बीकानेर। शिक्षा निदेशालय बीकानेर के बाहर दो अलग-अलग मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। पीटीआई भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों ने अपात्र सूची जारी करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है। हालांकि ये अभ्यर्थी पीछले लंबे समय से अपनी मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन विभाग द्वारा इनकी मांग को सुना नहीं जा रहा है। इसी के विरोध में पांच अभ्यर्थी भूख हड़ताल पर बैठे हैं।
वहीं, आपीएससी स्कूल व्याख्याता भर्ती 2022 में हिन्दी विषय में चयनित व्याख्याताओं ने पदस्थापन आदेश जारी करने की मांग को लेकर शिक्षा निदेशालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया है। व्याख्याताओं ने बताया कि 2022 की भर्ती परीक्षा में 2023 में अंतिम परिणाम जारी हुआ। हिन्दी विषय में काउंसलिंग दो जनवरी से पांच जनवरी 2024 के मध्य करवायी गई। भर्ती आयोजन हुए 15 महीने से अधिक का समय हो चुका है तथा काउंसलिंग के 25 दिन बाद भी हिंदी विषय के पदस्थापन आदेश जारी नहीं किए गए है। व्याख्याताओं ने बताया कि हिन्दी विषय के अतिरिक्त उपर्युक्त भर्ती में लगभग सभी विषयों में काउंसलिंग क उपरांत कार्यग्रहण आदेश जारी किए जा चुके है, लेकिन हिंदी अभ्यर्थी अपनी ही भर्ती के अन्य विषय के अभ्यर्थियों से काफी पिछड़ गये है। व्याख्याताओं ने बताया कि जब तक उनके पदस्थापन आदेश नहीं हो जाएंगे, तब तक उनका अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा।

