बीकानेर। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी इंडिया गठबंधन का हिस्सा रहेगी लेकिन राज्य का विधानसभा चुनाव पार्टी अपने दम पर लड़ेगी. उन्होंने पांच मांगें रखी है और कहा है कि मांगें पूरी होने के बाद वह राजनीति छोड़ देंगे।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को हरियाणा के जींद पहुंचे थे, जहां उन्होंने पार्टी की एक रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन के साथ लड़ेगी. साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि लेकिन अक्टूबर में होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव में पार्टी तमाम सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी और अकेले चुनाव लड़ेगी ।
अरविंद केजरीवाल की पांच मांगें:
• देश की शिक्षा व्यवस्था ठीक कर दो, सबके लिए समान शिक्षा कर दो
- Advertisement -
• सबके लिए अच्छे इलाज का इंतजाम कर दो
• महंगाई कम कर दो, हमने दिल्ली, पंजाब में महंगाई कम करके दिखाई
• हर हाथ, हर युवा को रोजगार दे दो
• गरीबों को फ्री बिजली, सबको 24 घंटे बिजली दे दो

