


बीकानेर। उत्तर भारत में आए बैक टू बैक वेस्टर्न डिस्टर्बेस के कारण आज राज्य के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए हैं। इस सिस्टम के कारण राज्य में तापमान बढ़ गया। एक माह बाद गंगानगर-हनुमानगढ़ में तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आंकड़े को छू गया है। वहीं बीकानेर में अधिकतम 27.3 और न्यूनतम 10.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। इन शहरों में 26 दिसंबर के बाद से तापमान कभी भी तापमान 20 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज नहीं हुआ। वहीं, माउंट आबू में पारा आज भी शून्य पर रहा।
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार इस सिस्टम के असर से राज्य में तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया। राज्य के अधिकांश भागों से कोहरा और कोल्ड-डे की स्थिति खत्म हो गई। अगले चार-पांच दिन राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने और दिन व रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने से तेज सर्दी से राहत मिलने की प्रबल संभावना है।
