


बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ थाना इलाके मे देर रात एक युवक के जहर चढने मौत हो गई। एक ओर क्षेत्र में जन्माष्टमी के उत्सव की खुशियां मना रही माताएं अपनी संतान की लंबी उम्र की प्रार्थनाएं कर रही है वहीं दूसरी और एक माँ की गोद बीती रात 1 बजे सुनी हो गई है। उसके लाल की जहर चढ़ने से मौत हो गई और माता पिता दोनों सदमे में गमजदा है। गांव लिखमादेसर निवासी सुरजनाथ के 18 वर्षीय जवान पुत्र श्रवणनाथ की तबियत देर रात विषाक्त चढ़ने से खराब हुई तो परिजन उसे लेकर श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल दौड़े। युवक की हालत नाजुक थी और यहां से उसे बीकानेर रैफर कर दिया गया। बीकानेर पीबीएम अस्पताल पहुंचने पर रात करीब 1 बजे चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पिता की आंखे पथरा गई क्योंकि युवक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और धीरदेसर पुरोहितान की रोही में स्थित खेत के कृषि कार्यों में पिता का सहारा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक की माता गांव लिखमादेसर की बेटी है और परिवार सहित अपने पिता का खेत ही काश्त करती है। सुबह होने के साथ ही परिवार में कोहराम सा मच हो गया है और युवा मौत से गांव में भी माहौल गमगीन हो गया है।
