


बीकानेर – श्री जैन पब्लिक स्कूल ने 75 वाँ गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़े ही हर्षोल्लास, उत्साह एवं उमंग से तिरंगा फहरा के , राष्ट्र गान व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया।
इस अवसर पर सम्माननीय श्री गणेश मल जी बोथरा जो कि एक कुशल उद्योगपति, समाजसेवी एवं मार्गदर्शक के रूप में अपनी पहचान रखते हैं ने शाला के अध्यक्ष श्री विजय कुमार जी कोचर, सचिव सीए माणक कोचर, प्रधानाचार्या रूपश्री सिपानी, मैनेजर विश्वजीत गौड़ की उपस्थिति में तिरंगा झंडा फहराया।
श्री गणेश मल जी ने विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए उनसे नागरिकों के मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों की रक्षा करने के लिए प्रेरित किया।
शाला अध्यक्ष श्री विजय कुमार जी कोचर ने विद्यार्थियों को भारतीय संविधान के इतिहास व विशेषताओं की विशिष्ट जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुवे बताया कि संविधान की रक्षा करना ही वास्तविक गणतंत्र है।
- Advertisement -
शाला सचिव सीए माणक कोचर ने विद्यार्थियों से कहा कि गणतंत्र की गरिमा रखने की शुरुआत हम अपने घर, स्कूल एवं सामाजिक स्तर पर बने नियमों की पालना करके कर सकते हैं।

उन्होंने इंसानियत को सबसे बड़ा धर्म बताया।
समस्त विद्यार्थियों ने राष्ट्रभक्ति के गीत तथा रंगारंग नृत्य-कार्यक्रम प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
सीईओ सीमा जैन ने शाला परिवार को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित कर राष्ट्रहित के मंगल की कामना की।