


बीकानेर। बिहार में भले ही कड़ाके की सर्दी पड़ रही हो लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चहलकदमी ने बिहार में राजनीतिक पारा बढ़ा दिया है। 2022 में भारतीय जनता पार्टी का साथ छोडकर राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के साथ सरकार बनाने वाले नीतीश एक बार फिर भाजपा के साथ आ सकते हैं।
गुरुवार को पटना से लेकर दिल्ली तक चले उठा पटक के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार आज दोपहर तक भाजपा के साथ नई सरकार बनाने पर मुहर लगा सकते हैं। बता दें कि अगर वह NDA में वापसी करते हैं तो यह INDIA गठबंधन के लिए बड़ा झटका होगा। क्योंकि नीतीश 27 दलों के विपक्षी गठबंधन के सूत्रधार हैं।
आज दोपहर तक फैसला ले सकते हैं नीतीश कुमार
सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार आज दोपहर तक भाजपा के साथ जाने को लेकर फैसला कर सकते हैं। वहीं, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी इस बात का संकेत दिया है। उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि क्या आज ही खेला हो जाएगा? बता दें कि उन्होंने पहले दावा किया था कि बिहार में 25 जनवरी तक कुछ बड़ा होने वाला है।
- Advertisement -

पटना से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर जारी
बिहार में तेजी से घट रहे सियासी घटनाक्रमों के बीच पटना से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर जारी है। गुरुवार को भाजपा नेतृत्व ने राज्य के प्रमुख नेताओं को दिल्ली बुलाकर उनके साथ विचार-विमर्श किया। गुरुवार देर रात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी एवं राज्य के अन्य नेताओं के साथ मौजूदा घटनाक्रमों और भावी परिस्थितियों को लेकर चर्चा की।