


बीकानेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथि जारी की है। सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि पुरालेखपाल, सहायक पुरालेखपाल, शोध अध्येता, रसायनज्ञ एवं शोध अधिकारी (कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन 3 और 4 अगस्त को किया जाएगा। सहायक सांख्यिकी अधिकारी (कृषि विभाग) प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन 25 अगस्त, सहायक आचार्य ( संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 8 से 12 और 14 – 15 सितंबर को होगा। परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम जल्द जारी होगा।
