


बीकानेर। बिहार की राजनीति में एक बार फिर बड़ा उलटफेर हो सकता है। राजनीति में परिवारवाद पर नीतीश कुमार के बयान के बाद से ही RJD और JDU में तल्खी बढ़ गई है। सीएम हाउस में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राबड़ी आवास पर लालू और तेजस्वी अपने पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। सीएम हाउस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। नीतीश के करीबी मंत्री विजय चौधरी ने सीएम हाउस से बाहर आकर कहा कि सरकार में सबकुछ ठीक है। इधर बदलते सियासी घटनाक्रम को लेकर भाजपा में भी हलचल तेज हो गई है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह थोड़ी देर में अपने आवास पर बिहार के भाजपा नेताओं के साथ बैठक करेंगे। पार्टी ने बिहार प्रदेशाध्यक्ष सम्राट चौधरी, पूर्व डिप्टी सीएम रेणू देवी के साथ दिल्ली पहुंच चुके हैं। बिहार से आने वाले सभी केंद्रीय मंत्रियों को भी दिल्ली बुला लिया है।
