


बीकानेर। राजस्थान में कोहरे और शीतलहर आज भी जारी है। बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में आज कोहरे का असर रहा। इन जिलों में देर रात से सर्द हवा भी चल रही है। माउंट आबू में आज भी मिनिमम तापमान माइनस में दर्ज हुआ।
जयपुर, उदयपुर, चूरू में आज न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हुई। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि कल से राजस्थान में विंड पैटर्न में थोड़ा बदलाव होगा, जिससे तापमान बढ़ेगा। कड़ाके की सर्दी से लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है। वहीं, कुछ जिलों में हल्की बारिश की भी संभावना है।

मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार आज जयपुर जिले के अधिकांश हिस्से में सुबह से घना कोहरा रहा। जयपुर एयरपोर्ट पर कोहरे के कारण विजिबिलिटी 150 मीटर के अंदर रही। यहां न्यूनतम तापमान आज दो डिग्री गिरकर 6.7 पर दर्ज हुआ। इससे पहले कल देर शाम जयपुर में तेज सर्द हवा चली।