


बीकानेर। धोखाधड़ी से लोन लेने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कोटगेट थाने में गोपेश्वर बस्ती निवासी राकेश भार्गव ने बिन्नाणी चौक निवासी आकाश पुरोहित पुत्र मुन्ना महाराज, रानी बाजार निवासी एचडीबी एजेंट सुमित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी घटना 27 सितम्बर 2023 की बताई है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने उसके कागजात पर फर्जी तरीके से धोखाधड़ी कर लोन ले लिया। जिसकी जानकारी उसको नहीं है। परिवादी ने दो आरोपियों पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए है। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
