


बीकानेर। सीएम भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को सांगानेर में जनसुनवाई कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि हर हाल में जनता की समस्या का समाधान होना चाहिए। अगर समस्या का समाधान तुरंत नहीं हो पा रहा है तो भी लेटर भेजकर उसे सूचना देनी चाहिए।
सीएम ने अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि जो समस्या जिला स्तर की है, उसका निस्तारण जिले के स्तर पर ही होना चाहिए। अगर इस तरह की समस्याएं प्रदेश स्तर पर आती है तो फिर जिले के अधिकारियों के काम का भी आकलन होगा। उन्होंने कहा कि कुछ समस्याएं ऐसी होती हैं, जिनका निस्तारण जिला स्तर पर नहीं हो सकता हैं। अगर इस तरह की समस्याएं प्रदेश स्तर पर आती हैं तो वाजिब है, लेकिन इसके अलावा सभी समस्याओं का समाधान निचले स्तर पर ही हो जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि पंचायत की समस्या का निस्तारण पंचायत स्तर पर होना चाहिए। वार्ड की समस्या का निस्तारण पार्षद के स्तर पर ही हो जाना चाहिए। अगर वार्ड की समस्या भी जनसुनवाई केंद्र तक आएगी तो फिर पार्षद के काम का भी आकलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर समस्या की श्रेणी बनेगी तो समस्याओं का जल्द समाधान हो सकेगा।