


बीकानेर। ऑफिस से घर जा रहे युवक से बीच रास्ते में मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सदर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। इस संबंध में रामपुरा बस्ती गली नं.08 निवासी रहिश खान पुत्र युसुफ खान ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि घटना 21 जनवरी की रात करीब साढ़े दस बजे बाबूलाल पुलिया के उपर की है। रिपोर्ट में बताया कि वह ऑफिस डीआरएम से घर की तरफ जा रहा था। पीछे से गाड़ी नंबर आरजे 07 जीडी 7954 तेज गति से आई और गाड़ी के चालक ने गाड़ी को लापरवाही से चलाते हुए जान बुझकर उसकी गाड़ी को टक्कर मारी। उसके बाद गाड़ी को उसकी गाड़ी के आगे लगाकर रुकवा लिया। फिर आरोपियों ने गाड़ी से नीचे उतरकर उसके साथ मारपीट और गाली-गलौज की तथा जान से मारने की धमकी दी। परिवादी ने बताया कि गाड़ी में दो लोग सवार थे। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
