


बीकानेर। गोवा मुक्ति आंदोलन में संघर्ष करने वाले बीकानेर के सत्यनारायण हर्ष का मंगलवार सुबह निधन हो गया। वो पिछले कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। मंगलवार को ही उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। हाल ही में राज्य सरकार ने घर पहुंचकर उनका अभिनन्दन किया था।
हर्षों के चौक के पास ही रत्ताणी व्यासों के चौक में रहने वाले सत्यनारायण हर्ष ने मंगलवार सुबह अंतिम सांस ली। वो पिछले कुछ समय से बीमार थे और घर पर ही उनका इलाज चल रहा था। नब्बे साल से अधिक आयु के हर्ष पिछले वर्षों तक स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस पर करणी सिंह स्टेडियम में नजर आते थे। कुछ वर्षों से अस्वस्थता के चलते नहीं आ पा रहे थे। पिछली पंद्रह अगस्त को ही तत्कालीन शिक्षा मंत्री सहित पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने हर्ष के घर पहुंचकर पहले तिरंगा फहराया और बाद में उनका सम्मान किया।
