


बीकानेर। गांव गुसाईंसर बड़ा के पास रविवार शाम एक बोलेरो गाड़ी व टेक्सी की टक्कर हो गई। हादसे में 10 जने घायल हो गए। जानकारी के अनुसार एक बारात की बोलेरो गाड़ी गांव बिग्गा से बींझासर जा रही थी। उसमें महिलाएं एवं बच्चे सवार थे। गुंसाईसर बड़ा से थोड़ा पहले गौशाला के पास सड़क पर झाल भरी हुई पिकअप आ जाने से बोलेरो अनियंत्रित हो गई एवं श्रीडूंगरगढ़ की और आ रही टैक्सी से टकरा गई। हादसे में गाड़ी में सवार सभी जनों को हल्की चोटें आई है व टैक्सी चालक भी चोटिल हो गया। इसी बारात में जा रहे बिग्गा सरपंच जसवीर सारण ने ग्रामीणों के साथ घायलों को संभाला एवं अपनी गाड़ी से श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया। हादसे में कोई गंभीर घायल नही हुआ। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
